नई दिल्ली - सरकार ने संचार साथी ऐप को स्मार्टफोन में पहले से इंस्टॉल करने की अनिवार्यता हटा दी है। यह ऐप नागरिकों को साइबर फ्रॉड से बचाने और शिकायत दर्ज कराने में मदद करता है।
मिली जानकारी के अनुसार अब तक 1.4 करोड़ लोग इसे डाउनलोड कर चुके हैं और रोज़ लगभग 2000 फ्रॉड मामलों की जानकारी मिल रही है। पिछले एक दिन में 6 लाख नए रजिस्ट्रेशन हुए हैं। बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए सरकार ने प्री-इंस्टॉल का नियम वापस ले लिया है।