लखनऊ: CM योगी के निर्देश के बाद अवैध घुसपैठियों पर कार्रवाई तेज



नई दिल्ली - उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देशों के बाद अवैध बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों के खिलाफ राज्य में जमीनी स्तर पर कार्रवाई शुरू हो गई है। राजधानी लखनऊ के हजरतगंज और डालीबाग स्थित झोपड़-पट्टियों में पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाकर निवासियों के आधार कार्ड और दस्तावेजों की जांच की है। 

सीएम योगी ने अवैध रूप से रह रहे लोगों की पहचान कर उन्हें वापस भेजने और हर मंडल में डिटेंशन सेंटर स्थापित करने का आदेश दिया है। पुलिस ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि घुसपैठियों की मदद करने वालों पर भी कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 
 
प्रशासन ने 17 नगर निकायों को भी संदिग्ध कर्मचारियों की सूची कमिश्नर और आईजी को सौंपने का निर्देश दिया है। इस मुहिम के तहत पूरे प्रदेश का पुलिस महकमा अब पूरी तरह से एक्टिव मोड में आ गया है।