लखनऊ - पुलिस कमिश्नरेट ने महिला सुरक्षा को और अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए 3 दिसंबर 2025 को पुलिस लाइन स्थित संगोष्ठी सदन में मिशन शक्ति केंद्र प्रभारी और एंटी रोमियो टीम प्रभारी के लिए व्यापक प्रशिक्षण एवं ब्रीफिंग सत्र आयोजित किया। यह कार्यक्रम पुलिस आयुक्त लखनऊ तथा संयुक्त पुलिस आयुक्त, अपराध के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ, जिसमें महिला सुरक्षा संबंधी अभियानों को अधिक सशक्त और परिणामकारी बनाने पर विस्तृत चर्चा की गई।इस सत्र का संचालन संयुक्त पुलिस आयुक्त, कानून एवं व्यवस्था; पुलिस उपायुक्त, महिला अपराध; तथा सहायक पुलिस आयुक्त, महिला अपराध ने किया। अधिकारियों ने प्रतिभागियों को महिला सुरक्षा से जुड़ी चुनौतियों, संवेदनशील मामलों के निस्तारण और समन्वित पुलिसिंग से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी।प्रशिक्षण के दौरान मिशन शक्ति केंद्रों की उपयोगिता बढ़ाने और एंटी रोमियो टीमों की धरातलीय कार्यक्षमता में सुधार लाने पर विशेष जोर दिया गया। लखनऊ के सभी थानों में मिशन शक्ति केंद्रों के लिए जल्द ही क्लोज्ड यूजर ग्रुप (CUG) मोबाइल नंबर जारी किए जाएंगे, ताकि महिला पीड़ित सीधे संबंधित केंद्र से संपर्क कर सकें और त्वरित सहायता प्राप्त हो सके।सत्र में यह भी स्पष्ट किया गया कि प्रत्येक थाने में महिला शिकायतों के निस्तारण के लिए एक समर्पित सिंगल विंडो प्रणाली स्थापित की जाएगी, जिससे शिकायतकर्ता को किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े।
इसके साथ ही, यौन अपराधों से पीड़ित महिलाओं के लिए परामर्श, कानूनी सहायता, सुरक्षा और पुनर्वास को शामिल करते हुए 360 डिग्री सहायता प्रणाली को और मजबूत बनाने के निर्देश दिए गए। महिला संबंधी अपराधों की जांच को तेज और समयबद्ध बनाने पर अधिकारियों ने विशेष बल दिया। तेजी से विवेचना और निस्तारण सुनिश्चित करने के लिए संबंधित पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए। पीड़ित महिलाओं से संवाद करते समय संवेदनशीलता, सहानुभूति और सम्मानजनक व्यवहार बनाए रखने की भी जोरदार सलाह दी गई।लखनऊ के स्कूलों और कॉलेजों के आसपास छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सादे कपड़ों में एंटी रोमियो टीमों की प्रभावी तैनाती पर व्यापक चर्चा हुई। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि छेड़छाड़ जैसी घटनाओं की रोकथाम के लिए इन टीमों की सक्रियता और सतर्कता बेहद जरूरी है।सत्र के अंत में मिशन शक्ति और एंटी रोमियो टीमों को बीट आरक्षी प्रणाली को सुदृढ़ करने और क्षेत्रवार त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया गया। अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी सुधारात्मक कदम तत्काल प्रभाव से लागू किए जाएं, ताकि लखनऊ में महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण की दिशा में चल रहे प्रयासों को और अधिक गति मिल सके।