वाराणसी में देश के पहले हाइड्रोजन जलयान का लोकार्पण



वाराणसी - वाराणसी में गंगा विहार के लिए देश के पहले हाइड्रोजन जलयान का लोकार्पण केंद्रीय पत्तन, पोर्ट, परिवहन और जल मार्ग मंत्री सर्वदानंद सोनवाल द्वारा नमो घाट से किया गया । 

अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त यह हाइड्रोजन क्रूज लगभग 10 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है। 28 मीटर लंबा और 5.8 मीटर चौड़ा यह जलयान कुल 20 टन वजन का है तथा इसमें 50 यात्रियों के बैठने की क्षमता है। यात्रियों की सुविधा के लिए सीटों को वंदे भारत एक्सप्रेस की तरह आरामदायक बनाया गया है। इसके अलावा क्रूज में ऊपर की ओर स्टील के हैंडल और स्टैंडिंग पाइप भी लगाए गए हैं, जिससे यात्रा और अधिक सुरक्षित व सुगम होगी।