दिल्ली-NCR में तत्काल प्रभाव से 'ग्रैप' का चौथा चरण लागू



नई दिल्ली - राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों के वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने एन.सी.आर. में तत्काल प्रभाव से ग्रैप का चौथा चरण लागू कर दिया है। यह निर्णय दिल्ली के वायु गुणवत्ता सूचकांक  के कल 400 तक पहुंचने के बाद लिया गया है जो कि वायु की बेहद खराब श्रेणी है।

इन प्रतिबंधों के तहत, आवश्यक वस्तुओं या आवश्यक सेवाओं को ढोने वाले वाहनों को छोड़कर, बी.एस-फोर ट्रकों के दिल्ली में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। ग्रैप के पहले, दूसरे और तीसरे चरण के अंतर्गत सभी उपाय लागू रहेंगे।