नई दिल्ली - केंद्र सरकार ने साल 2026 के लिए पद्म पुरस्कारों का ऐलान कर दिया है। इस बार कुल 131 लोगों को पद्म सम्मान देने की घोषणा की गई है। इनमें 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री शामिल हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुरस्कार विजेताओं को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने लिखा कि हमारे देश के लिए उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सभी पद्म पुरस्कार विजेताओं को हार्दिक बधाई। अलग-अलग क्षेत्रों में उनकी काबिलियत, लगन और सेवा हमारे समाज को और बेहतर बनाती है। यह सम्मान प्रतिबद्धता और उत्कृष्टता की उस भावना को दर्शाता है जो पीढ़ियों को प्रेरित करती रहती है।