कर्रेगुट्टा पहाड़ियों में आईईडी विस्फोट, डीआरजी व कोबरा के 10 जवान घायल



तेलंगाना(डेस्क) - बीजापुर-तेलंगाना सीमा पर स्थित कर्रेगुट्टा पहाड़ी क्षेत्र में माओवादियों द्वारा  लगाए गए आईईडी की चपेट में आने से सुरक्षाबलों के दस जवान घायल हो गए हैं। फिलहाल सभी जवानों की हालत खतरे से बाहर बताई जाती है। 

मिली जानकारी के मुताबिक इस इलाके में माओवादी गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए सुरक्षा बल के जवान लगातार सर्चिंग अभियान चला रहे हैं। इसी दौरान कल कर्रेगुट्टा हिल्स के पास गश्त के दौरान एक के बाद एक कई आईईडी विस्फोट हुए और इसकी चपेट में आकर डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड-डीआरजी के नौ और कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हो गया। घायल जवानों को बेहतर इलाज के लिए देर रात सेना के हेलीकॉप्टर के जरिए रायपुर लाया गया है। बीजापुर जिले के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव ने बताया कि अस्पताल में घायल जवानों का इलाज चल रहा है।