आर्यावर्त मॉडर्न एजुकेशनल सोसायटी की प्रबंध कार्यकारिणी की बैठक



लखनऊ - आर्यावर्त मॉडर्न एजुकेशनल सोसायटी की प्रबंध कार्यकारिणी की बैठक पंजीकृत कार्यालय गोमतीनगर में आज संस्था के सभी प्रबध कार्यकारिणी सदस्यों की उपस्थिति में  हुई। बैठक में संस्था के किए गए क्रियाकलाप की रिपोर्ट , आय व्यय संबंधी रिपोर्ट पेश की गई।  इसके अतिरिक्त संस्था के सचिव ओम प्रकाश ने बताया कि संस्था द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों , आगामी 8,9 दिसंबर को होने वाली बच्चों के मानसिक विकास, बुद्धिमत्ता के विकास एवं अन्य विषयों पर शैक्षिक सेमिनार का आयोजन लखनऊ के कुछ विद्यालय में कराया जायेगा जिसके लिए योग्य" टीम 360 ग्रुप" के  प्रशिक्षक जयपुर से आयेंगे ।  इस अवसर पर संस्था के सभी प्रबंध कार्यकारिणी द्वारा अनंत भूषण त्रिपाठी को कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया, जिस पर सभी ने अपनी सहमति दी तथा हर्ष व्यक्त किया। कार्यकारी अध्यक्ष द्वारा सभी को अवगत कराया गया कि कार्यक्रम लखनऊ का हुनरबाज , अब प्रतिभा खोज प्रतियोगिता के प्रश्न पत्र पर नशा मुक्ति से जुड़ी शपथ भी होगी जो समाज में नशा जैसी कुरीति को मिटाने हेतु एक प्रयास होगा । यह अभियान सांसद कौशल किशोर द्वारा चलाया जा रह है, जिसका अमृत कलश लेकर वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी नागेंद्र सिंह चौहान जो अब तक लाखों बच्चों सहित समाज के सभी वर्गों को नशा मुक्ति हेतु जागरूक करने हेतु कार्य कर रहे हैं के प्रेरणा एवं मार्गदर्शन से संस्था इस मुहिम का हमसफर बन इस जागरूकता को जन जन तक पहुंचाने का प्रयास करेगी।

इस अवसर पर नागेंद्र सिंह चौहान को टैलेंट हंट लखनऊ का हुनरबाज का ब्रांड एंबेसडर भी बनाने का प्रस्ताव सचिव ओम प्रकाश द्वारा रखा गया जिसे सभी ने हर्ष के साथ स्वीकार कर सहमति व्यक्त की। संस्था अध्यक्ष द्वारा जल्द ही नागेंद्र सिंह चौहान को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जाएगा।  इसी के साथ प्रतिभा खोज के प्रश्न पत्र का निर्माण कुशल एवं योग्य शिक्षको के साथ विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं द्वारा कराया जा रहा है जिनमें साहित्यकार डा. शिव भूषण त्रिपाठी, साहित्यकार महेंद्र भीष्म, रंगमंच लेखक फिल्म निर्देशक मुकेश वर्मा, वास्तुवविद् अंसारुद्दीन अमन , समाजसेवी वर्षा वर्मा है जिनके मार्गदर्शन में हम सर्वगुण संपन्न लखनऊ के हुनरबाज़ की खोज सफलता से पूरा करेंगे। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों के शैक्षिक विकास के साथ मानसिक विकास, भविष्य के लिए तैयार कैसे रहें सहित स्वयं के अंदर के प्रतिभा का विकास कैसे करें जैसे विषय पर जागरूक करना है, जिससे वह विकसित भारत के निर्माण में महती भूमिका निभा सकें ।