देहरादून/नई दिल्ली(डेस्क) - उत्तराखंड में खेल यूनिवर्सिटी अब जल्द ही अस्तित्व में आ जाएगा। राज्य की पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, मानसखंड स्टेट स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, हल्द्वानी के गोलापार में तेजी से आकार ले रही है। राज्य गठन के 25 साल बाद प्रदेश को अपनी पहली खेल यूनिवर्सिटी मिली है। वाइस चांसलर और रजिस्ट्रार की नियुक्ति हो चुकी है और अब इसे फंक्शनल बनाने की तैयारी जारी है।
वाइस चांसलर अमित सिन्हा ने बताया कि यूनिवर्सिटी को यूजीसी में रजिस्टर करा दिया गया है। अब कोर्स और करिकुलम तय करने पर काम चल रहा है।