लखनऊ (स्पोर्ट्स डेस्क) - भारत ने एशिया कप के छठे मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया। टीम ने 128 रन का टारगेट 16वें ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। पाकिस्तान ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी और 9 विकेट खोकर 127 रन बनाए। इसके बाद 15.5 ओवर में भारत ने 7 विकेट से जीत हासिल कर ली। इस जीत के साथ भारत ने सुपर-4 में जगह बना ली है। कप्तान सूर्यकुमार यादव 47 रन बनाकर नाबाद रहे।
भारत को अभिषेक शर्मा ने तेज शुरुआत दी. उन्होंने 31 रन की धुआंधार पारी खेली। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी अच्छी नाबाद पारी खेली। पाकिस्तान के लिए बल्लेबाजी से नाकाम रहे सैम अयूब ने सभी तीनों विकेट लिए।
इस जीत के साथ भारत पॉइंट्स टेबल में टॉप पर कायम है। वहीं पाकिस्तान को अगले राउंड में एंट्री करनी है तो UAE के खिलाफ आखिरी मैच जीतना ही होगा।