दरांग (असम-डेस्क) - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने असम के दरांग में एक जनसभा को संबोधित करते हुए देश में मेडिकल शिक्षा की स्थिति पर बात की।
उन्होंने कहा कि पहले मेडिकल सीटों की कमी की वजह से बहुत बड़ी संख्या में हमारे नौजवान डॉक्टर नहीं बन पाए। उन्होंने बताया कि पिछले 11 वर्षों में देश में मेडिकल सीटों की संख्या दो गुना से ज्यादा हो चुकी है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि सरकार का अगला लक्ष्य अगले चार से पांच साल में एक लाख नई मेडिकल सीटें जोड़ने का है। उन्होंने कहा कि ये सीटें लाखों युवाओं को डॉक्टर बनने का अवसर देंगी।