स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा का आयोजन 21 मार्च से



  • बच्चों का लिया जायेगा वजन, मापी जाएगी लम्बाई 

लखनऊ - जनपद में 21 से27 मार्च तक स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा आयोजित की  जाएगी  | इस संबंध में मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय सभागार में मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार पांडे की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ  बैठक हुई|

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा- बाल विकास पुष्टाहार विभागइस कार्यक्रम का नोडल विभागहै, स्वास्थ्य और अन्य विभागों के सहयोग से यह अभियानचलाया जाएगा | इस कार्यक्रम के तहत शून्य से छह वर्ष तकके उन बच्चों का भी वजन और लंबाई ली जाएगी जिनका पोषण ट्रेकर एप पर पंजीककरण नहीं है | वर्तमान में जिले में लगभग 2.23 लाख बच्चे  पोषण ट्रेकर एप पर पंजीकृत हैं | आंगनबाड़ी केंद्रों, पंचायत भवनों, स्कूलों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर विशेष कैंप का आयोजन कर बच्चों के वजन और लंबाई की माप की जाएगी | 

पहले भी कई बार बच्चों के वजन और लंबाई की नाप लेकर कुपोषित बच्चों की पहचान की गई है | मुख्य विकास अधिकारी ने अभियान के दौरान सभी सहयोगी संस्थाओं को  वजन नापने की मशीन और स्टेडियोमीटर उपलब्ध कराने  के निर्देश दिए | 

ग्रामीण क्षेत्रों में आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से यह आयोजन होगा | शहरी क्षेत्रों में जहां पर आंगनबाड़ी केंद्र नहीं हैं या आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नहीं हैं वहाँ पर स्वयंसेवी संस्थाओं के द्वारा  शून्य से छह वर्ष के बच्चों को चिन्हित कार उनका वजन और लंबाई ली जाएगी और उन्हें पोषण ट्रेकर एप पर पंजीकृत किया जाएगा | 

प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी विकास सिंह ने बताया –जनपद के सभी शहरी एवं ग्रामीण एवं शहरी बाल विकास परियोजना अधिकारियों, मुख्य सेविकाओं को यूनिसेफ के द्वारा प्रशिक्षित किया जा चुका है | 
इस मौके पर ग्रामीण एवं शहरी परियोजना के बाल विकास परियोजना अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि, यूनिसेफ़ से अनीता व अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे |