रेलवे त्यौहारों के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए चलाएगी स्पेशल ट्रेन



नई दिल्ली(डेस्क) -रेलवे ने त्यौहारों के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इसी के तहत दुर्ग और सुलतानपुर के बीच रेलवे प्रशासन द्वारा दो फेरों के लिए फेस्टिवल स्पेशल गाड़ी चलाई जाएगी। यह गाड़ी दुर्ग से तेरह सितंबर से लेकर उनतीस नवंबर तक हर शनिवार को सुलतानपुर के लिए रवाना होगी। वहीं, चौदह सितंबर से तीस नवंबर तक हर रविवार को सुलतानपुर से दुर्ग के लिए चलेगी। वहीं, अक्टूबर महीने में दिवाली के अवसर पर दुर्ग और पटना के बीच दिवाली स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह गाड़ी गोंदिया से उन्नीस अक्टूबर और पटना से बीस अक्टूबर को चलेगी।

रेलवे प्रशासन ने छठ पूजा के अवसर पर गोंदिया और पटना के मध्य दो फेरों के लिए छठ पूजा स्पेशल गाड़ी चलाने का निर्णय लिया है। यह गाड़ी गोंदिया से तेईस और चौबीस अक्टूबर तथा पटना से चौबीस और पच्चीस अक्टूबर को चलेगी।