भूकंप प्रभावित अफगानिस्तान को भारत ने भेजी 21 टन राहत सामग्री



नई दिल्ली - भारत ने अफगानिस्तान में आए भूकंप के बाद मानवीय सहायता के तहत 21 टन राहत सामग्री हवाई मार्ग से काबुल भेजी है।
 
इस राहत सामग्री में कंबल, टेंट, हाइजीन किट, पानी की टंकियां, जनरेटर, किचन के बर्तन, पोर्टेबल वॉटर प्यूरिफायर, स्लीपिंग बैग, आवश्यक दवाएं, व्हीलचेयर, हैंड सैनिटाइज़र, जल शुद्धिकरण की गोलियां, ओआरएस घोल और अन्य चिकित्सा सामग्री शामिल हैं।
 
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सोशल मीडिया एक्स पर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारत अफगानिस्तान के लोगों के साथ इस कठिन समय में पूरी तरह खड़ा है। उन्होंने कहा कि भारत ज़मीनी स्थिति पर नज़र बनाए हुए है और आने वाले दिनों में ज़रूरत के अनुसार और भी मानवीय सहायता भेजी जाएगी।