लखनऊ - स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान और स्वयंसेवी संस्था पापुलेशन सर्विसेज इंटरनेशनल(पीएसआई)-इंडिया व लखनऊ ऑब्स्टेट्रिक एंड गायनेकोलॉजी सोसायटी के सहयोग से बुधवार को नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) राजेन्द्र नगर और महानगर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम जनपद में 11 से 24 जुलाई तक मनाए जा रहे सेवा प्रदायगी जनसंख्या स्थिरता पखवारा के क्रम में आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में एक बच्चे वाली माताओं और नव विवाहित युवतियों ने प्रतिभाग किया।
महानगर पीएचसी पर महिला रोग विशेषज्ञ डा. संगीता श्रीवास्तव और डा. शिखा श्रीवास्तव की उपस्थिति में कार्यक्रम हुआ।
राजेंद्र नगर सीएचसी पर महिला रोग विशेषज्ञ डा. सुमन श्रीवास्तव और डा. मनीषा गुप्ता ने उपस्थित महिलाओं को परिवार नियोजन के अस्थायी साधनों की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य केंद्रों पर परिवार नियोजन के अस्थायी साधन उपलब्ध हैं। जैसे - त्रैमासिक गर्भनिरोधक इंजेक्शन अंतरा, आईयूसीडी, साप्ताहिक गर्भनिरोधक गोली, छाया, कंडोम और आकस्मिक गर्भनिरोधक गोली । अपनी पसंद के अनुसार इनका चुनाव कर सकते हैं। इसके साथ ही जो महिलाएं छह माह तक बच्चे को केवल स्तनपान कराती हैं तो यह प्राकृतिक गर्भनिरोधक की तरह काम करता है। केवल स्तनपान कराने से गर्भ नहीं ठहरता है।
उन्होंने कहा कि जिन युवतियों का विवाह हुआ है वह अनचाही गर्भावस्था से बचने के लिए इन साधनों पर विचार करें और जरूर अपनाएं। इस मौके पर पीएचसी प्रभारी डा.रुमाना ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र पर परिवार नियोजन के सभी अस्थायी साधन मौजूद हैं और यहाँ पर आने वाली महिलाओं को इसके बारे में जरूर बताया जाता है कि दो बच्चों के बीच अंतर रखने में इन साधनों को अपनाएं। स्वयं से कोई दवा न लें यह शरीर के लिए हानिकारक होती है।
इस मौके पर लाभार्थी 26 वर्षीय रंजना(बदला हुआ नाम) ने बताया कि वैसे तो हमें पहले ही डाक्टर साहब ने बहुत सी बातें बताई थीं लेकिन इस कार्यक्रम में शामिल होने के बाद जो उनके मन में कॉपर टी, अंतरा आदि को लेकर जो संदेह था वह भी दूर हो गया।
इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं के सवालों के जवाब भी चिकित्सकों ने दिया और उनकी शंकाओं का समाधान भी किया। इस मौके पर स्टाफ नर्स, शिखा शर्मा, सुनीता देवी, सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च से ज्योति, पीएसआई से मनोज, नितिन, और पीएचसी का स्टाफ मौजूद रहे।
इसी क्रम में यह कार्यक्रम महानगर पीएचसी पर भी आयोजित हुया। यहाँ पर पीएचसी प्रभारी डा. मारिया अहसन, पीएसआई से दीपक तिवारी और अमित कुमार मौजूद रहे।
इस मौके पर दोनो सीएचसी पर चार महिलाओं ने त्रैमासिक गर्भनिरोधक इंजेक्शन अंतरा और तीन ने आईयूसीडी लगवाई । इसके अलावा दोनो केंद्रों पर 650 कंडोम का वितरण हुआ। 63 महिलाओं ने माला- एन, 28 ने साप्ताहिक गर्भनिरोधक गोली छाया और पांच ने आकस्मिक गर्भनिरोधक गोली ली।