वाघ बकरी चाय के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर का निधन



अहमदाबाद(डेस्क) - गुजरात टी प्रोसेसर्स एंड पैकर्स लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक पराग देसाई का रविवार शाम 49 वर्ष की आयु में अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। गुजरात टी प्रोसेसर्स एंड पैकर्स लिमिटेड अपने प्रतिष्ठित चाय ब्रांड - वाघ बकरी चाय के लिए सबसे लोकप्रिय है।

बता दें कि स्ट्रीट डॉग्स से बचने की कोशिश में वो सड़क पर गिर गए थे। इसके बाद उन्हें ब्रेन हैमरेज हो गया था। सिर में लगी गंभीर चोट के कारण 49 वर्षीय देसाई का इलाज जाइडस अस्पताल में किया जा रहा था।

पराग देसाई ने न्यूयार्क स्थित लॉन आइलैंड यूनिवर्सिटी से MBA की पढ़ाई की थी। देसाई ने कंपनी के सेल्स, मार्केटिंग और एक्सपोर्ट डिपार्टमेंट्स को लीड किया था। समूह के बिक्री, विपणन और निर्यात प्रभाग का नेतृत्व करने और ब्रांड को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के अलावा, देसाई एक उत्साही चाय टेस्टर और मूल्यांकनकर्ता भी थे। उन्हें यात्रा और वन्यजीवन में गहरी रुचि थी और उन्होंने उदारतापूर्वक स्थिरता वाली परियोजनाओं के लिए अपना समय दिया। पराग देसाई के पिता रसेस देसाई हैं, जो फिलहाल वाघ बकरी ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं।