लखनऊ - विश्व एड्स दिवस के मौके पर किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय स्थित एंटी रेट्रोवायरल थेरेपी (एआरटी) प्लस सेंटर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गए।
इस अवसर पर जागरूकता रैली का आयोजन किया जिसको प्रो.बी.के. ओझा ने झंडी दिखा कर रवाना किया। कार्यक्रम में नर्सिंग के विद्यार्थियों ने ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। इस मौके पर हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर विभागाध्यक्ष प्रो वीरेंद्र आतम ने कहा कि एड्स को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है जिसके कारण ही सब को उपचार मिल पा रहा है। इस मौके पर चिकित्सा अधीक्षक प्रो डी हिमांशु ने कहा कि अब यह भ्रान्ति मिटनी चाहिए कि एड्स का उपचार नही है बल्कि उपचार के साथ व्यक्ति लंबा व स्वस्थ जीवन जीने में सक्षम रहता है।
कार्यक्रम में इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा गरीब मरीजो को कंबल एवं हाई जीन किट वितरित की गई। कार्यक्रम के अंत में काउंसलर डॉ सौरभ पालीवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर एआरटी सेंटर की स्वास्थ्य अधिकारी डॉ नीतू गुप्ता, डॉ भास्कर,डॉ पंकज, संदीप, नीता, राशी, सीमा, मंजू इत्यादि उपस्थित रहे।