देहरादून(डेस्क) - प्रदेश में स्थित चारों धामों में दिवाली पर्व को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह बना हुआ है। इस अवसर पर केदारनाथ मंदिर को करीब 10 क्विंटल और बद्रीनाथ मंदिर को आठ क्विंटल फूलों से सजाया गया है। मंदिर परिसर को एलईडी लाइटों से जगमगाया गया है।
बता दें कि केदारनाथ धाम समेत चारों धामों के कपाट बंद होने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। केदारनाथ और यमुनोत्री धाम के कपाट तीन नवंबर को भैया दूज पर बंद होंगे, जबकि बद्रीनाथ धाम के कपाट 17 नवंबर को शीतकाल के लिए श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ बंद किए जाएंगे।