आपदा से बचाव को लेकर सिविल डिफेंस लखनऊ ने लखनऊ पब्लिक स्कूल, राजाजीपुरम में किया मॉकड्रिल का आयोजन



लखनऊ । सिविल डिफेंस लखनऊ की ओर से शुक्रवार को आपदा से बचाव के उद्देश्य से राजाजीपुरम स्थित लखनऊ पब्लिक स्कूल में मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व वरिष्ठ सहायक उपनियंत्रक मनोज वर्मा ने किया, जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लेकर प्रशिक्षण प्राप्त किया। वरिष्ठ सहायक उपनियंत्रक मनोज वर्मा ने कहा कि चाहे आपदा हो या युद्ध, यदि आमजन को समय रहते सतर्क किया जाए तो जनधन की हानि को काफी हद तक रोका जा सकता है। उन्होंने बताया कि हवाई हमले की चेतावनी के लिए यदि दो मिनट तक ऊंची-नीची ध्वनि वाला सायरन बजे तो इसका मतलब संभावित हमला है और नागरिकों को तुरंत सुरक्षित स्थान पर शरण लेनी चाहिए। खुले मैदान में हों तो पेट के बल लेटकर सिर ऊपर उठाएं, आंखें बंद रखें, कानों को हाथ से ढक लें और दांतों के बीच रुमाल रखें। इससे शरीर के संवेदनशील अंगों की सुरक्षा की जा सकती है।

कार्यक्रम में वरिष्ठ सहायक उपनियंत्रक ऋषि कुमार ने गैस सिलेंडर में आग लगने की स्थिति में प्लास्टिक की बाल्टी और कंबल से आग बुझाने की विधि का प्रदर्शन किया और बच्चों से उसका अभ्यास भी कराया। वहीं, सहायक उपनियंत्रक मुकेश कुमार ने कंबल और बांस के डंडों की सहायता से अस्थायी स्ट्रेचर तैयार करने की प्रक्रिया सिखाई। प्रधानाचार्य भारती गोसाई ने कार्यक्रम के दौरान नागरिक सुरक्षा के अधिकारियों व वार्डनों को अंग वस्त्र व पौधे भेंटकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर उपनियंत्रक अनिता प्रताप के आदेश एवं चीफ वार्डन अमरनाथ मिश्रा के निर्देशन में चलाए जा रहे नागरिक सुरक्षा अभियान के तहत अन्य वार्डनों व स्वयंसेवकों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई। कार्यक्रम में राजाजीपुरम प्रखंड के वार्डेन रामगोपाल सिंह, मयंक कुमार श्रीवास्तव, रेखा मिश्रा, गोपाल कुमार शर्मा, संतोष वाजपेई, विजय कुमार धाकरे, अमान खान, संजय वर्मा सहित निरीक्षक राजेश कुमार श्रीवास्तव, हेड इंचार्ज कंचन पांडेय, मयूरी कपूर, अंजली राय, इंद्राणी बनर्जी, छवि रस्तोगी और मानसी शुक्ला आदि उपस्थित रहे।