लखनऊ(डेस्क) - उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बौद्ध और सिख श्रद्धालुओं की धार्मिक यात्राओं की आस पूरी करने के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री ने आज अपने सरकारी आवास पर धर्मार्थ कार्य विभाग की एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए बौद्ध श्रद्धालुओं की विशिष्ट तीर्थ यात्राओं के लिए ‘बौद्ध तीर्थ दर्शन योजना’ और सिख श्रद्धालुओं के लिए ‘पंच तख्त यात्रा योजना’ शुरू करने का फैसला लिया। इन योजनाओं के माध्यम से श्रद्धालुओं को आर्थिक सहयोग प्रदान किया जाएगा, जिससे वे अपनी आस्था के प्रमुख तीर्थस्थलों की यात्रा सुलभता से कर सकें।
क्या है ‘बौद्ध तीर्थ दर्शन योजना’ और ‘पंच तख्त यात्रा योजना’ - पंच तख्त यात्रा योजना सिख श्रद्धालुओं के लिए आयोजित की जाएगी - पंच तख्त यात्रा योजना के तहत प्रदेश के निवासी सिख श्रद्धालु को देश के पाँच पवित्र ‘तख्त साहिब’ स्थल की यात्रा कर सकेंगे - इनमें श्री आनंदपुर साहिब, श्री अकाल तख्त साहिब, श्री दमदमा साहिब, श्री तख्त सचखंड श्री हजूर साहिब, श्री हरमंदिर जी साहिब शामिल हैं।
वहीं बौद्ध तीर्थ दर्शन योजना के तहत)) प्रदेश के हिन्दू/बौद्ध श्रद्धालु देश के विभिन्न भागों के बौद्ध तीर्थ स्थलों की कर सकेंगे यात्रा - योजना के लाभार्थियों के चयन में बौद्ध भिक्षुओं को प्राथमिकता दी जाएगी ।
कैसे काम करेंगी ये दोनों योजनाएं - दोनों योजनाओं के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन रखी जाएगी। श्रद्धालुओं के चयन में कमजोर आय वर्ग के लोगों को वरीयता दी जाएगी । दोनों ही योजनाएं आईआरसीटीसी के सहयोग से संचालित की जाएंगी । दोनों प्रस्तावित योजनाओं में प्रति व्यक्ति न्यूनतम 10,000 रुपये की राशि अनुदान के रूप में दी जाएगी।