राष्ट्रीय आयुष मिशन और क्षमता निर्माण पर दो दिन का शिखर सम्मेलन हुआ संपन्न



नई दिल्ली(नेशनल डेस्क) - राष्ट्रीय आयुष मिशन और क्षमता निर्माण पर दो दिन का शिखर सम्मेलन आज नई दिल्ली में संपन्न हो गया है। कार्यक्रम में वित्तीय प्रबंधन और परियोजना निगरानी, आधुनिक स्वास्थ्य सेवा के साथ आयुष का एकीकरण, मानव संसाधन सुदृढ़ीकरण और क्षमता निर्माण, बुनियादी ढाँचा विकास और सेवा वितरण, आयुष औषधियों की गुणवत्ता आश्वासन और आयुष क्षेत्र के लिए डिजिटल सेवाओं सहित छह प्रमुख क्षेत्रों पर चर्चा हुई।

आयुष सचिव राजेश कोटेचा ने "हर घर आयुर्योग" पहल के माध्यम से आयुर्वेद पर आधारित व्यवहार परिवर्तन संचार और व्यापक जीवनशैली अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया।