भोपाल - : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर, इंदौर में 'स्वच्छता से ही सेवा अभियान' अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में रिमोट का बटन दबाकर देश के पहले शून्य अपशिष्ट प्राणी संग्रहालय एवं इंदौर के लिए 'स्वच्छता का महागुरू' लोगो का उद्घाटन किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इंदौर ने स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करते हुए स्वयं को पूरे देश में शीर्ष स्थान पर स्थापित किया है। यही कारण है कि आज इंदौर स्वच्छता के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। बाईट- डॉ. मोहन यादव, मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर में स्व. दादा निर्भय सिंह जी पटेल के 29वें पुण्य स्मरण के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल हुए।