नई दिल्ली(डेस्क) - रिज़र्व बैंक ने सीमापार भुगतान को बढ़ावा देने के लिए यू.पी.आई. प्रणाली को दूसरे देशों की तीव्र भुगतान प्रणाली से जोड़ने की घोषणा की है। ये पहल सीमापार भुगतान को बढ़ाने के लिए जी-ट्वेंटी कार्यनीति के अनुरूप है। इसमें सस्ते, कुशल, अधिक पारदर्शी और विेदेशों से भारत में आसान तरीके से पैसा भेजने पर ध्यान दिया गया है।
आर.बी.आई. और एन.पी.सी.आई. इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड- एन.आई.पी.एल. यूरोपियन सेंट्रल बैंक के साथ यू.पी.आई. को टारगेट इंस्टेंट पेमेंट सेटलमेंट- टिप्स से जोड़ने की पहल पर बातचीत कर रहे हैं, जो यूरो-सिस्टम द्वारा संचालित किये जाने वाली तत्काल भुगतान प्रणाली है। मिली जानकारी के अनुसार अब दोनों पक्ष यू.पी.आई.-टिप्स लिंक के लिए काम शुरू करने पर सहमत हो गए हैं।
इसका उद्देश्य भारत और यूरोपीय देशों के बीच सीमापार भुगतान को आसान बनाना है।