आदिवासी समुदायों से जुड़ी चिंताओं का होगा समाधान- अमित शाह



नई दिल्ली - केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने घोषणा की है कि सरकार जल्द ही असम के राभा, मिसिंग और तिवा आदिवासी समुदायों से जुड़े मुद्दों का समाधान खोजने के लिए एक वरिष्ठ इंटरलोक्यूटर नियुक्त करेगी। केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म पर लिखा- सीएम हिमंत बिस्वा सरमा जी की उपस्थिति में असम के राभा, मिसिंग और तिवा समुदायों के प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात की।

उन्होंने आगे अपने पोस्ट में लिखा- उनकी मांगों को सुना और उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी वास्तविक चिंताओं का समाधान किया जाएगा। गृह मंत्रालय जल्द ही एक सौहार्दपूर्ण और स्थायी समाधान की दिशा में काम करने के लिए एक वरिष्ठ अधिकारी नियुक्त करेगा। गृह मंत्री शाह के साथ हुई इस बैठक में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और राज्य कैबिनेट मंत्री रानोज पेगू भी उपस्थित रहे।

वहीं असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म पर लिखा- मैं माननीय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का राभा, मिसिंग और तिवा समुदायों के प्रतिनिधिमंडलों से मिलने के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं, जो लंबे समय से अपनी-अपनी स्वायत्त परिषदों के लिए संवैधानिक दर्जे की मांग कर रहे हैं।