1 से 31 जनवरी तक किया जाएगा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन



नई दिल्ली(डेस्क) - केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के निर्देशानुसार प्रदेश के लोगों को सड़क सुरक्षा की गंभीरता और चुनौती के बारे में जागरूक करने के लिए एक से इकतीस जनवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जाएगा। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का औपचारिक शुभारंभ प्रदेश में एक जनवरी से किया जाएगा।

इस माह के दौरान लोगों को हेलमेट का उपयोग करने, सीट बेल्ट लगाने के लिए जागरूक किया जाएगा। साथ ही ऑटो और ई-रिक्शा चालकों को सड़क यातयात संबंधी प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके अलावा नशे का सेवन कर तेज गति से वाहन चलाने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सड़क यातायात को सुगम बनाने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। अंतर्विभागीय लीड एजेंसी सड़क सुरक्षा के अध्यक्ष संजय शर्मा ने आकाशवाणी समाचार को बताया कि सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करने वालों को सम्मानित भी किया जाएगा।