पांच लाख से ज्यादा परिवारों को मिला आयुष्मान का आशीष



  • अब कार्डधारको के लिए लखनऊ का 350 बेड का हास्पिटल भी सूचीबद्ध

बाराबंकी  - आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत पात्र  परिवारों में आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराने के लिए  विभाग की टीम सक्रिय है। योजना के तहत अब तक जिले के 5 लाख से ज्यादा लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। मालूम हो कि विवेकानंद पालीक्लीनिक द इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज हॉस्पिटल को स्टेट हेल्थ एजेंसी उत्तर प्रदेश, योजना अंतर्गत सूचीबद्ध कर लिया गया है। कार्ड धारक को इस  अस्पताल  में हृदय, नाक, कान एवं गला, अस्थमा, उदर रोग, स्त्री रोग, हड्डी रोग, न्यूरोलाजी, केंसर सहित अन्य जटिल रोग उपचार के लिए 350 बेड एवं 24 घंटे सेवा सुविधा उपलब्ध है।

यह जानकारी  देते हुए स्टेट हेल्थ एजेंसी की मुख्य कार्यपालक अधिकारी संगीता सिंह  ने कहा कि समाज के हर वर्ग तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने हेतु स्टेट हेल्थ एजेंसी प्रतिबद्ध है एवं ज्यादा से ज्यादा लाभार्थियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए निजी चिकित्सालयों को प्रेरित किया जा रहा है। अब तक देश में 28 से ज्यादा अस्पताल इस योजनान्तर्गत सूचीबद्ध हैं एवं उत्तर प्रदेश 3200 से अधिक अस्पतालों को सूचीबद्ध कर तमिलनाडु एवं कर्नाटक के बाद सबसे ज्यादा अस्पतालों को सूचीबद्ध करने में तीसरे पायदान पर है।

जिले में पांच लाख से अधिक लाभार्थी : अपर मुख्य चिकित्साधिकारी एवं कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा. डीके श्रीवास्तव ने बताया अगर लाभार्थी के पास आयुष्मान कार्ड है और उसे अस्पताल में भर्ती करने की आवश्यकता पड़ती है तो कार्ड उन परिवारों के लिए वरदान साबित हो सकता है। उन्होंने बताया जिले में 16 लाख 80 हजार 841 कार्ड बनवाने का लक्ष्य रखा गया है। जल्द से जल्द तेरह लाख परिवार का कार्ड बनाने में विभाग सफल हो होगा। इसके बाद सभी को आयुष्मान योजना के तहत एक वर्ष में पांच लाख रूपये तक का नि:शुल्क उपचार सरलता से लाभार्थी ले सकेंगे। जिले में आयुष्मान भारत योजना के कुल लाभार्थी पांच लाख पांच हजार 211 है। जनपद में 13 सरकारी एवं 22 निजी चिकित्सालय सहित कुल 35 हास्पिटल में इलाज संभव है। जिले में अबतक संबद्ध चिकित्सालयों को करीब 31 करोड़ का भुगतान भी किया जा चुका है।

लाभार्थी यहां बनवाये आयुष्मान कार्ड : आयुष्मान कार्ड के लिए लक्षित अंत्योदय कार्ड धारक परिवार से अपील कि वे अपना एवं अपने परिवार के सदस्यों का कार्डअनिवार्य रूप से बनवा लें। आयुष्मान कार्ड बनाने की सुविधा जिला चिकित्सालय, जिला महिला चिकित्सालय, समुदायिक स्वस्थ्य केन्द्रो में देवा, रामसनेहीघाट, फतेहपुर, त्रिवेदीगंज, सिद्धौर, मथुरानगर, रामनगर, जाटा बरौली, सूरतगंज, बड़ागांव, टिकैतनगर, सतरिख, हैदरगढ़, सिरौलीगौसपुर, सहादतगंज, जहांगीराबाद, कोठी, जैदपुर, निजी चिकित्सालय में- 100 बेड हॉस्पिटल सिरौली गौसपुर, हिंद मेडिकल कालेज, मेयो मेडिकल कालेज, आस्था हास्पिटल, आहुजा नर्सिग होम, जैन नर्सिंग होम, कृष्णा मैटरनिटी हॉस्पिटल, रामसनेहीघाट में आकांक्षा नर्सिंग होम, शांति पॉलिक्लिनिक, श्री साई हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर, द लिप्रोसि मिशन हॉस्पिटल, शेरवुड अस्पताल सहित कुल 35 अस्पताल हैं। इसके साथ ही कार्ड जनसेवा केंद्रों पर भी नि:शुल्क बनेंगे।