सुल्तानपुर(एजेंसी)। कुड़वार थाना अंतर्गत बहलोलपुर गांव में एक बीए छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद नया मोड़ आ गया है। परिजनों ने खुलासा नहीं होने तक शव के अंतिम संस्कार से इनकार कर दिया है।
बताया जा रहा है कि छात्रा कल शाम फोटोकॉपी कराने के लिए साइकिल से निकली थी। रात 7 बजे तक वापस नहीं लौटने पर परिवार ने उसकी तलाश शुरू की। गांव के प्रधान ने पुलिस को सूचना दी। आज सुबह 6 बजे शिखा का शव घर से मात्र 80 मीटर दूर एक पेड़ से लटका मिला। उसकी साइकिल अभी तक नहीं मिली है। छात्रा अपने परिवार की इकलौती बेटी थी। उसके परिवार में माता-पिता और एक बड़ा भाई हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक, वह शांत स्वभाव की छात्रा थी। परिवार का आरोप है कि किसी ने हत्या करके शव को पेड़ से लटकाया है। कोतवाल अमित कुमार मिश्रा के अनुसार पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी। परिवार ने कहा है कि जब तक मामले का खुलासा नहीं होगा, अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।