उत्तराखंड में सभी सड़कों का सुधारीकरण कार्य जोरों पर



देहरादून - मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रदेश में सभी सड़कों का सुधारीकरण कार्य तेज गति से किया जा रहा है। इसी कड़ी में चम्पावत जिले के लोहाघाट के धौनी-सीलिंग मोटर मार्ग पर सुधार कार्य तेज़ी से जारी है। यह पांच किलोमीटर लंबा मार्ग, क्षेत्रवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण संपर्क मार्ग है, जिसकी डामरीकरण सुविधा जल्द ही पूरी कर दी जाएगी, ताकि जनता को सुरक्षित और सुगम आवाजाही की सुविधा मिल सके।

लोक निर्माण विभाग, लोहाघाट के अधिशासी अभियंता हितेश कांडपाल ने बताया कि मोटर मार्ग में सभी आवश्यक आधारभूत कार्य जैसे कलवट निर्माण, नालिया, पैराफिट आदि पूरे कर लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि अब मुख्य कार्य डामरीकरण पर केंद्रित किया जा रहा है और यह कार्य तेजी से जारी है। वहीं, जिलाधिकारी मनीष कुमार ने सभी कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए हैं, ताकि क्षेत्र के ग्रामीणों और यात्रियों को लंबे समय तक सुविधाजनक और टिकाऊ सड़क सुविधा प्राप्त हो।