- पीएसआई इंडिया व केनव्यू के सहयोग से दवा व्यापारियों की अभिमुखीकरण कार्यशाला
- औषधि निरीक्षक का कार्यक्रम को सफल बनाने में हरसम्भव सहयोग का आश्वासन
उन्नाव । औषधि निरीक्षक (ड्रग इंस्पेक्टर) और ड्रग एसोसिएशन की अध्यक्षता में बुधवार को यहाँ एक स्थानीय होटल में दवा व्यवसाइयों और केमिस्ट एसोसिएशन के सदस्यों की अभिमुखीकरण कार्यशाला आयोजित की गयी। पापुलेशन सर्विसेज इंटरनेशनल इंडिया (पीएसआई इंडिया) और केनव्यू के सहयोग से जनपद में चल रहे ‘डायरिया से डर नहीं’ कार्यक्रम के तहत आयोजित इस कार्यशाला में दवा व्यापारियों को डायरिया से जुड़ी जरूरी जानकारी दी गयी। इसके साथ ही ‘डायरिया से डर नहीं’ कार्यक्रम को सफल बनाने में उनके योगदान को लेकर गहन विचार-विमर्श भी हुआ। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य मेडिकल स्टोर पर आने वालों को डायरिया के बारे में जानकारी देना, उससे बचाव व रोकथाम के उपायों की जानकारी देना और चिकित्सक के पास जाने की सलाह देना था।
कार्यशाला में पीएसआई इंडिया के सीनियर मैनेजर प्रोग्राम अनिल द्विवेदी ने ‘डायरिया से डर नहीं’ कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश के 13 और बिहार के तीन जनपदों में चलाया जा रहा है, जिसमें शून्य से पांच साल तक के बच्चों की डायरिया से होने वाली मृत्यु दर को शून्य करना और दस्त प्रबंधन को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि डायरिया से किसी भी बच्चे की मौत न होने पाए, इसमें केमिस्ट बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। कार्यशाला में औषधि निरीक्षक (ड्रग इंस्पेक्टर) अशोक कुमार और केमिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष मयंक बाजपेई ने कार्यक्रम को सफल बनाने में हरसम्भव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि समुदाय में डायरिया को लेकर आज भी बहुत सी भ्रांतियां व्याप्त हैं, जिनको दूर करना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि लोगों में भ्रान्ति है कि सर्दियों में बच्चे को दस्त होने पर ओआरएस नहीं देना चाहिए, इससे बच्चे को ठण्ड लग सकती है जबकि ऐसा कदापि नहीं है ओआरएस दस्त से बच्चे के शरीर में पानी की कमी को पूरा करता है और जान बचाता है। कार्यशाला में डायरिया सम्बन्धी प्रचार-प्रसार सामग्री (पम्पलेट, हैंगर, पोस्टर व टेबले कैलेंडर) उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया, ताकि कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार किया जा सकेI
औषधि निरीक्षक अशोक कुमार ने केमिस्ट एसोसिएशन के सदस्यों की इस तरह की कार्यशाला के आयोजन के लिए पीएसआई इंडिया की सराहना की और आश्वासन दिया कि आगे भी वह इस तरह के कार्यक्रमों में सहयोग करते रहेंगे I इसके साथ ही यह भी कहा कि सभी लोग अपने-अपने घरों में ओआरएस और ज़िंक जरूर रखें ताकि डायरिया की स्थिति में तत्काल इसे बच्चे को मुहैया कराया जा सकेI
केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष मयंक बाजपेई ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यशाला का समापन किया। कार्यशाला में केमिस्ट एसोसिएशन के सदस्यों के साथ ही पीएसआई इंडिया से गजेंद्र सिंह , अनुरेश सिंह व अशरफ हुसैन आदि उपस्थित रहे।