नई दिल्ली(डेस्क) - नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू ने इंडिगो उड़ानों के रद्द होने और देर होने से उत्पन्न हुई अभूतपूर्व स्थिति पर नागर विमानन मंत्रालय के नियंत्रण कक्ष की लगातार निगरानी करने का आदेश दिया है। नागर विमानन मंत्री नायडू ने आज सुबह नियंत्रण कक्ष का दौरा किया और सभी हितधारकों में निर्बाध संपर्क सुनिश्चित करने के लिए इसके कार्य की समीक्षा की।
हवाई अड्डा ऑपरेटरों, एयरलाइंस और हवाई यातायात नियंत्रण के डेटा को संगृहीत किया जा रहा है और सभी एयरलाइनों विशेषकर इंडिगो के साथ उन्हें साझा किया जा रहा है। देश भर के सभी हवाई अड्डों पर परिचालन की सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए संसाधन जुटाने और समय पर सक्रिय कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।