भोपाल(डेस्क) - अंतर्राष्ट्रीय चीता दिवस पर मध्यप्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मादा चीता ‘वीरा’ और उसके दो शावकों को खुले जंगल में छोड़ा। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प के अनुरूप कूनो में चीतों के पुनर्स्थापन को नई दिशा मिली है। अब राज्य में चीतों की कुल संख्या बढ़कर 32 हो गई है, जिसमें गांधीसागर अभयारण्य के 3 चीते भी शामिल हैं। कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला, वन राज्यमंत्री दिलीप सिंह अहिरवार, पूर्व वन मंत्री रामनिवास रावत, कई वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने 2026 का कूनो कैलेंडर फील्ड मैन्युअल फॉर क्लिनिकल मैनेजमेंट ऑफ फ्री-रेंजिंग चीताज़ पुस्तक और नव निर्मित सोवेनियर शॉप का भी लोकार्पण किया। उन्होंने वन विभाग के अमले को चीता प्रोजेक्ट की सफलता के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि उन्नत रेडियो ट्रैकिंग व्यवस्था और समर्पित टीमें चीतों की सतत निगरानी कर रही हैं। उन्होंने कहा कि चंबल अंचल का स्वच्छ वातावरण और स्थानीय लोगों का प्रकृति से जुड़ाव वसुधैव कुटुम्बकम का श्रेष्ठ उदाहरण है। मुख्यमंत्री ने ग्रामीण महिलाओं से संवाद करते हुए कहा कि सरकार उनकी सुरक्षा और कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।