वाराणसी(डेस्क) - काशी तमिल संगमम् का चौथा संस्करण “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” की भावना को दृढ़ता से पोषित कर रहा है। काशी तमिल संगमम् 4.0 के चौथे दिन वाराणसी में कार्यक्रम की थीम तमिल करकलाम यानी तमिल सीखें को लेकर नेशनल बुक ट्रस्ट द्वारा बच्चों के लिए कई शिक्षाप्रद और रचनात्मक गतिविधियाँ आयोजित की गईं। दिनभर चले इन सत्रों ने बच्चों में स्वास्थ्य जागरूकता, रचनात्मक सोच और डिजिटल सीख को प्रोत्साहित किया।इसके साथ ही राष्ट्रीय ई-पुस्तकालय का परिचय सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें बच्चों को ई-बुक्स, डिजिटल पठन संसाधन और ऑनलाइन पुस्तकालय के उपयोग की जानकारी दी गई।
वहीं उत्तर और दक्षिण भारत के सांस्कृतिक संबंधो को मजबूत करने के उद्देश्य से तमिलनाडु से आए छात्र समूह ने आज पवित्र नगरी अयोध्या में भगवान श्री रामलला के दर्शन किए। रामलला के दर्शन के उपरांत, प्रतिनिधिमंडल ने भव्य राम दरबार का अवलोकन किया, जहाँ भारतीय वास्तुकला की उत्कृष्ट कलाकृति देखने को मिली। इसके बाद सभी छात्रों ने श्री हनुमान गढ़ी में हनुमान जी के दर्शन किए। छात्रों ने अपनी इस आध्यात्मिक यात्रा के अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि उन्हें पहली बार उत्तर भारत की आस्था, परंपरा और भक्ति की विराट संस्कृति को प्रत्यक्ष रूप से जानने और महसूस करने का अवसर मिला।