गर्भवती महिलाओं को अब व्हाट्सएप(Whatsapp) पर मिलेंगे स्वास्थ्य सम्बन्धी वीडियो संदेश



लखनऊ। अपर निदेशक स्वस्थ्य एवं परिवार कल्याण लखनऊ की अध्यक्षता में भारत सरकार द्वारा संचालित किलकारी एवं मोबाईल अकादमी कार्यक्रम पर एक दिवसीय उन्मुखीकरण सभागार अपर निदेशक लखनऊ में सम्पन्न किया गया। प्रशिक्षण के दौरान बताया गया की किलकारी सेवा सभी गर्भवती महिलाओं और 1 वर्ष तक के सभी बच्चो के स्वस्थ्य के लिए हैं ये सेवा लाभार्थी के फ़ोन पर निशुल्क उप्लब्ध है जिसमे उनके फोन नंबर पर हर सप्ताह ओडियो संदेश प्राप्त होते है लेकिन अब भारत सरकार द्वारा आर सी एच पोर्टल पर पंजीकृत सभी लाभार्थियों को वीडियो  संदेश तय तिथि एवं समय के अनुसार भेजा जाता है। इसलिए जरुरी है की सभी लाभार्थी का सही मोबाईल नंबर आर सी एच पोर्टल में दर्ज किया जाए जिससे लाभार्थी के साथ ही परिवार के सदस्य भी वीडियो संदेशं को देख कर स्वास्थ्य लाभ ले सकेंगीं।

बता दें कि लाभार्थी के पंजीकृत नंबर पर 0124-4451660 से फ़ोन आएगा और पूरा संदेश सुनने के बाद 1 का बटन दबा देने पर व्हाट्सएप  वीडियो संदेश प्रत्येक सप्ताह एल एम पी एवं जन्म तिथि के अनुसार मिलने लगेगा और साथ ही बताया गया कि आशाओं के लिए मोबाईल अकादमी कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है जहाँ आशा अपने मोबाइल नंबर से मोबाइल अकादमी कोर्स को 4 घंटे में पूरा कर के अपने जानकारी को तरोताजा कर सकती है जिससे वो समुदाय और लाभार्थियों के साथ बेहतर संचार और सम्बन्ध स्थापित कर परिवार एवं स्वास्थ्य कल्याण की सेवाओं का बेहतर क्रियान्वयन कर सकें। मोबाईल अकादमी का कोर्स आशा अपने पंजीकृत नंबर से 14424 डायल करके शुरू कर सकती है प्रशिक्षण पूर्ण होने पर भारत सरकार द्वारा एक प्रमाणपत्र प्रदान किया जायेगा।

अपर निदेशक स्वस्थ्य एवं परिवार कल्याण लखनऊ द्वारा प्रशिक्षण के दौरान आर सी एच पोर्टल पर सही सूचना समय पर दर्ज करने पर जोर दिया गया तथा लाभार्थियों को किलकारी व्हाट्सएप सेवा की जानकारी देने की लिए स्वस्थ् कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए जाने की सलाह दी गई। प्रशिक्षण किलकारी कार्यक्रम के राज्य समन्वयक मनीष शर्मा द्वारा दिया।

प्रशिक्षण में अपर निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, मंडलीय कार्यक्रम प्रबंधक , मंडलीय मूल्यांकन एवं अनुवेषण अधिकारी, मंडलीय प्रबंधक कमुनिटी प्रोसेस, मंडलीय सर्वलांस अधिकारी एवं 6 जिलों से अपर चिकित्साधिकारी, आरसीएच एवं डीपीएमयु अधिकारीयों ने प्रतिभाग किया।