लखनऊ(डेस्क) - वाराणसी की ममता पाल ने वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2025 में 5000 मीटर क्रॉस कंट्री रेस में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता है, जबकि अमरोहा की सोनम सिरोही ने 400 मीटर रिले रेस में गोल्ड मेडल हासिल किया है।
ममता उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी के पद पर तैनात हैं। बर्मिंघम में आयोजित इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए वह भारत की 260 सदस्यीय टीम का हिस्सा बनकर अमेरिका गई थीं। वहीं सोनम दिल्ली में सीआईएसएफ में तैनात हैं। एक जुलाई को हुए मुकाबले में ममता पाल ने दुनियाभर के धावकों को पीछे कर स्पर्धा में पहला स्थान हासिल किया। उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर उनका पूरा गांव जश्न में डूबा हुआ है।