- 28 अगस्त से शुरू होगी सेवा
लखनऊ(डेस्क) - रेलवे ने मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस का विस्तार अब वाराणसी तक कर दिया है। इससे वेस्ट यूपी वालों को बड़ा फायदा होने वाला है, यह ट्रेन 28 अगस्त 2025 से अयोध्या होते हुए वाराणसी कैंट तक चलाई जाएगी। यह पहली बार है जब वाराणसी और मेरठ के बीच सीधी ट्रेन सेवा शुरू की जा रही है। अभी तक वाराणसी से मेरठ जाने के लिए यात्रियों को प्रयागराज या लखनऊ होते हुए सफर करना पड़ता था।
वंदे भारत के इस विस्तार से अब पूर्वांचल और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बीच आवाजाही पहले से कहीं अधिक सहज हो जाएगी। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के अनुसार ट्रेन संख्या 22489/22490 का समय व रूट तय कर दिया गया है। यह ट्रेन मेरठ से वाराणसी तक कुल 782.22 किलोमीटर की दूरी 11.55 घंटे में तय करेगी।
वाराणसी कैंट से अभी रांची, देवघर, पटना और नई दिल्ली के लिए वंदे भारत ट्रेनें संचालित हो रही हैं। इसके अलावा बनारस स्टेशन से आगरा के लिए भी एक वंदे भारत चल रही है। मेरठ के लिए शुरू होने वाली यह ट्रेन वाराणसी की कुल सातवीं वंदे भारत होगी।