लखनऊ(डेस्क) - केंद्रीय वाणिज्य उद्योग और सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने आज अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र पीलीभीत का दौरा किया। उन्होंने पीलीभीत और बरखेड़ा में आशा संगिनी सम्मेलन को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य के क्षेत्र में उनके योगदान की सराहना की। केंद्रीय मंत्री ने आशा व संगिनी को प्रेशर कूकर व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर श्री प्रसाद कई अन्य कार्यक्रमों में शामिल हुए और विकास कार्यों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि पीलीभीत के संपूर्ण विकास के लिए वे निरंतर प्रयास कर रहे हैं।