लखनऊ(स्पोर्ट्स डेस्क) - भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला बर्मिंघम में खेला गया। शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया को 336 रनों से जीत मिली है । आखिरी पारी में इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 608 रनों का लक्ष्य था। उसकी पारी 271 रनों पर सिमट गई।
बता दें कि भारत ने पहली पारी में 587 रन बनाए, जवाब में इंग्लैंड 407 पर सिमट गया था जिससे भारत को 180 रनों की लीड मिली। दूसरी पारी में भारत ने 427/6 पर पारी घोषित की और इंग्लैंड को 608 रनों का विशाल टारगेट दिया। इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही, 50 रन पर 3 विकेट गिरे। मोहम्मद सिराज ने जैक क्राउली को शून्य पर आउट किया, जबकि आकाश दीप ने बेन डकेट और जो रूट को पवेलियन भेजा।
पाँचवें दिन आकाश ने ओली पोप और हैरी ब्रूक को भी आउट किया। बेन स्टोक्स और जेमी स्मिथ ने 70 रनों की साझेदारी की, लेकिन वॉशिंगटन सुंदर और प्रसिद्ध कृष्णा ने इंग्लैंड को समेट दिया। आकाश दीप ने 6 विकेट लेकर पहली बार टेस्ट में 5 विकेट हॉल लिया। भारत ने सीरीज 1-1 से बराबर कर ली।
इस तरह टीम को 336 रनों से जीत मिली। यह टेस्ट इतिहास में घर से बाहर भारत की सबसे बड़ी जीत है।