रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि नक्सलवाद आज अपने अंतिम चरण में है और यह छत्तीसगढ़ के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि इकतीस मार्च दो हजार छब्बीस तक पूरे देश से नक्सलवाद को खत्म करने का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का जो संकल्प है, वह अब साकार होता नजर आ रहा है।
श्री साय ने कहा कि अब बस्तर सहित पूरे छत्तीसगढ़ में शांति और स्थिरता की मजबूत नींव स्थापित हो रही है। नक्सलवाद के कारण वर्षों तक विकास से वंचित रहे क्षेत्रों में अब सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, संचार, पर्यटन और आजीविका के नए आयाम खुल रहे हैं। बस्तर अब परिवर्तन की राह पर है और आने वाले वर्षों में वहां विकास की गंगा बहेगी।